हैदराबाद यूनिवर्सिटी में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की याद में बनाए गए अस्थाई ‘कारगिल मेमोरियल’ को कथित तौर पर तोड़ने का मामला सामने आया है। घटना 26 जुलाई (2017) की। सूत्रों के अनुसार कारगिल मेमोरियल को खुद यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर तोड़ा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार घटना का भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी ने विरोध किया है। बीते 26 जुलाई (2017) को ही छात्र इकाई ने कारगिल शहीदों की याद में अस्थाई मेमोरियल की स्थापना की थी। जिसे यूनिवर्सिटी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एरिया में स्थापित किया गया था। वहीं, बीती मंगलवार रात यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारियों ने कथित तौर पर मेमोरियल को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान छात्रों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

मामले में एबीवीपी छात्र अध्यक्ष उदय इनाला ने न्यूज मिंट को बताया, ‘कारगिल मेमोरियल स्थापित करने के पीछे हमारी कोई राजनीतिक महत्वकांक्षा नहीं थी। और ना ही हम इसे किसी तरह का मुद्दा बनाने चाहते थे। कारगिल शहीदों की याद में हर साल ऐसा करते हैं। हमने लकड़ियों की मदद से कारगिल मेमोरियल की संरचना स्थापित की थी।’ हालांकि अब छात्रों ने विरोध में यूनिवर्सिटी में स्थाई मेमोरियल स्थापित किया है। यह मेमोरियल वहीं स्थापित किया गया जहां वाम छात्रों ने रोहित वेमुला मेमोरियल स्थापित किया था। छात्रों के इस कदम का यूनिवर्सिटी के अन्य छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं।

https://twitter.com/BJPLucknowBJP/status/890912587298127877