Prophet Remark: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर विवादों में घिरे तेलंगाना विधायक टी राजा को बीजेपी ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। हैदराबाद पुलिस ने टी राजा को मंगलवार को सुबह गिरफ्तार किया था।
टी राजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। विधायक की टिप्पणी के विरोध में लोगों ने सड़कों खूब प्रदर्शन किए। वहीं, कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसे मुस्लिम समाज का अनादर बताया है। डीसीपी जोएल डेविस ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि पुलिस को टी राजा के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।
एफआईआर पर क्या बोले राजा
राजा सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक मजाकिया वीडियो था, जो स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ बनाया गया था, किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं और ना ही इसका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करने का था। उन्होंने यह भी कहा कि आखिर पुलिस ने किस आधार पर यह एफआईआर दर्ज की है, जबकि मैंने वीडियो में किसी धर्म या समुदाय का नाम भी नहीं लिया है।
राज ठाकरे का नूपुर शर्मा को खुला समर्थन
उधर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पैगंबर पर टिप्पणी के बाद बीजेपी से निकाली गईं नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ठाकरे ने समर्थन जताते हुए कहा कि हर कोई नूपुर शर्मा से माफी मांगने के लिए कह रहा है, लेकिन मैं उनका समर्थन करता हूं। नूपुर ने वही कहा है, जैसे पहले जाकिर नाईक ने कहा था। तब तो किसी ने भी नाईक से माफी मांगने के लिए नहीं कहा था।
बता दें कि एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी। उस वक्त वह बीजेपी की प्रवक्ता थीं। उनकी इस टिप्पणी के बाद बवाल मच गया था और कई शहरों में हिंसात्मक प्रदर्शन भी हुए थे। इतना हीं नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी चर्चाएं हुई थीं और खाड़ी देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर अपनी आपत्ति जताई थी। नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था और कहा कि यह उनके निजी विचार हैं, जिसका पार्टी समर्थन नहीं करती है।