तेलंगाना में हाल ही में स्थानीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुए। लेकिन इस बीच काउंटिंग के दौरान एक अजीबोगरीब खबर सामने आई, जहां मतगणना कर्मचारियों को बैलेट बॉक्स से एक अनोखी चिट्ठी मिली। इस चिट्ठी में वोटर ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से अपनी पसंदीदा ब्रांड की बियर नहीं मिलने की शिकायत की थी। उसने लिखा कि पसंदीदा ब्रांड नहीं मिलने की वजह से उसे दूर तक जाना पड़ता है, इसलिए उसकी यह समस्या दूर की जाए।
फेवरेट ब्रांड की नहीं मिल रही बीयर: इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक तेलंगाना में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद मतों की गिनती जारी थी। लेकिन इस दौरान मतगणना कर्मियों को बैलट बॉक्स से एक अनोखी पर्ची मिली जिसमें राज्य के सीएम को संबोधित किया गया था। उस पर्ची में के चंद्रशेखर राव से कहा गया कि उसके निवास स्थान जगतियाल जिले में उसकी फेवरेट ब्रांड की बियर नहीं मिल रही है ऐसे में उसे दूसरे जिले करीमनगर तक जाना पड़ता है, जिसके चलते उसे काफी दिक्कत होती है।
National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दो जिलों को एक में कर दें: वोटर ने अपनी चिट्ठी के जरिए एक अनोखी मांग भी रख दी। उसने सीएम केसीआर को लिखा कि बियर को लेने जाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार करीमनगर और जगतियाल जिले का विलय कर दे। गौरतलब है कि तेलंगाना शराब की सबसे अधिक खपत वाले राज्यों में से एक है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य शराब की खपत में देश में दूसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि राज्य की सत्ता पर काबिज तेलगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने मंगलवार को आयोजित ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों में भाग लिया था। जिसमें टीआरएस ने जिला परिषद और मंडल परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों में बहुमत हासिल किया।