ओडिशा के गंजम जिले में तेलंगाना के पुलिसकर्मियों को बच्चे चोरी करने वाला गैंग समझकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार (9 मई) को गंजम जिले के अंतर्गत आने वाले डेंगड़ी गांव में हुई इस घटना में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी मिली है। ये पुलिसकर्मी लूट वारदात को अंजाम देने वाले एक शख्स को पकड़ने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस वाले सादे कपड़ों में थे, इसी के चलते गफलत हो गई।
एक घंटे तक बंधक बने रहे पुलिस वालेः रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि हैदराबाद में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक शख्स ओडिशा के डेंगड़ी गांव में छिपकर रह रहा है। इसके बाद वहां से 11 पुलिसकर्मी दो वाहनों में सवार होकर उक्त गांव में गए थे। ये सभी पुलिसकर्मी यूनिफॉर्म में नहीं थे। ऐसे में गांव वालों ने उन्हें बच्चा चोरी करने वाला समझ लिया और पीट डाला। इसके साथ ही उनके वाहन की विंड शील्ड भी तोड़ दी गई। गांव वालों ने पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक पकड़े रखा।
घटना की सूचना मिलने पर पाटापुर पुलिस मौके पर पहुंची और तेलंगाना के पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। बाद में उन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पाटापुर पुलिस थाने के प्रभारी रमेश चंद्र प्रधान ने कहा, ‘हमने दल-बल के साथ मौके पर जाकर उन्हें बचाया। तेलंगाना की पुलिस टीम ने इस संबंध में कोई केस नहीं दर्ज करवाया है। हालांकि स्थानीय पुलिस की मदद से डेंगड़ी के एक घर में छापेमारी के बाद उन्हें हैदराबाद के घर से लूटा गया थोड़ा सोना और थोड़ी नकदी बरामद करने में सफलता मिली है। प्रधान ने कहा कि अब गांव में हालात सामान्य है।’