बीयर के शौकीनों को इस राज्य की सरकार की ओर से तगड़ा झटका लगा है। अपना शौक पूरा करने के लिए अब उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। दरअसल, राज्य में बीयर की कीमतों में बड़ा इजाफा करते हुए कीमतें 15% बढ़ा दी गई हैं। तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को बीयर की कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की अनुमति दे दी है।
राज्य में लागू की गईं संशोधित कीमतें, सरकार की नई आबकारी नीति के तहत आती हैं, जिसका उद्देश्य शराब की बिक्री से रेवेन्यू में ग्रोथ लाना है। तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को बीयर की कीमतों में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने की अनुमति दे दी है। यूबीएल ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि यह फैसला साल 2019-20 से कंपनी की बीयर की कीमतों में संशोधन न करने के कारण राज्य में हुए भारी नुकसान के कारण लिया गया था।
तेलंगाना बेवरेजेस कॉर्पोरेशन को हो रहा था नुकसान
इससे पहले, युनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL) ने 8 जनवरी को तेलंगाना बेवरेजेस कॉर्पोरेशन को बीयर की आपूर्ति रोकने की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया कि 2019-20 से राज्य में बीयर की कीमतों में कोई संशोधन नहीं हुआ, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा था। साथ ही, कंपनी ने यह भी दावा किया कि तेलंगाना बेवरेजेस कॉर्पोरेशन पर पिछली बीयर सप्लाई का भुगतान बकाया है, हालांकि उन्होंने इसकी सही जानकारी नहीं दी। बाद में, UBL ने फिर से बीयर की आपूर्ति शुरू कर दी।
यूपी में महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही योगी सरकार, रजिस्ट्री पर मिल सकती है इतनी छूट
सोमवार की देर रात जारी निर्देश में तेलंगाना के प्रमुख सचिव (रेवेन्यू) एस.ए.एम. रिजवी ने तेलंगाना बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को मूल्य निर्धारण समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि रिटायर्ड जस्टिस जायसवाल के नेतृत्व वाले पैनल ने बीयर की कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था और इसे मंजूरी देते हुए सरकार ने संशोधित कीमतें मंगलवार, 11 फरवरी 2025 से लागू कर दी हैं।
क्या होंगी बीयर की नई कीमतें?
तेलंगाना सरकार द्वारा आबकारी शुल्क को संशोधित किया गया है, जिसके चलते बीयर की कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते तेलंगाना साउथ इंडिया में बीयर की खपत के लिए सबसे महंगे राज्यों में से एक बन गया है। बीयर की कीमतों में इस बढ़ोतरी के साथ ब्रांड के आधार पर बीयर की एक रेगुलर 650 मिलीलीटर की बोतल की कीमत करीब 170-180 रुपये तक होने की उम्मीद है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स