जयपुर पुलिस ने संस्‍कृत स्‍कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उन पर अपनी छात्रा को निर्वस्‍त्र करने और बलात्‍कार की कोशिश करने का आरोप है। आरोपी हवा सिंह की उम्र 45 साल है, जबकि पीड़‍ित नाब‍ालिग (13 साल) है। घटना झुंझनु जिले के सुखना-जोहाड़ गांव की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने संस्‍कृति प्रवेशिका माध्‍यमिक विद्यालय में आठवीं की छात्रा को रसोई में बुलाया। रसोई में मिड डे मील पकाया जाता है। शिक्षक ने लड़की को खाना बनाना सिखाने के बहाने बुलाया। लड़की पहुंची तो आरोपी ने कमरा बंद कर उसके कपड़े उतार दिए और बलात्‍कार करने की कोशिश की। मदद के लिए चिल्‍लाने पर लड़की को पीटा और किसी से घटना का जिक्र नहीं करने के लिए भी कहा।