उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को ताजिए का जुलूस निकाले जाने के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं। गोरखपुर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक ताजियादार करंट से झुलस गया, जिसके बाद भीड़ का गुस्सा फूट फड़ा। नाराज भीड़ ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि एक पुलिस की गाड़ी में आग भी लगा दी। गोरखपुर के भटहट में हुई इस हिंसा में एक दारोगा को मार-मारकर लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस जीप जलाने के बाद भी जब भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के वाहनों को भी तोड़ डाला।
यह मामला गोरखपुर के नजदीक पिपराइच का है। ताजिए के जुलूस में डीजे की गाड़ी पर बैठा युवक भटहट में दूरदर्शन केंद्र की बिजली के तार के संपर्क में आने की वजह से झुलस गया। नाराज भीड़ भटहट पुलिस चौकी में घुस गई। वहां एक दारोगा और होमगार्ड को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। भीड़ ने चौकी में खड़ी दारोगा की कार को भी नुकसान पहुंचाया। गोरखपुर में तनाव का एक और मामला तरंग क्रॉसिंग के नजदीक सामने आया। ताजिया आगे करने के विवाद में एक युवक पर हथियार से हमले के बाद नाराज लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
गोरखपुर के अलावा आसपास के इलाकों से भी हिंसा की घटनाएं सामने आईं। एक मामला कुशीनगर का है, जहां ताजिया के जुलूस के रूट को लेकर विवाद होने के बाद हिंसा हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं, महाराजगंज में जुलूस के रास्ते के विवाद की वजह से कई जगह ताजिए रोक दिए गए, जिसके बाद इलाके में तनाव की खबरें हैं।
देवरिया से भी हिंसा की खबर आई। जिले के गौरीबाजार स्थित रामपुर चौराहे पर जुलूस में घायल एक युवक को कथित तौर पर सही इलाज न मिलने से भीड़ भड़क उठी और जमकर तोड़फोड़ की। भीड़ ने पुलिस और एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों को नुकसान पहुचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भीड़ को काबू में किया।
