विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए कुछ मुस्लिम संगठनों ने चेन्नई में प्रदर्शन किया और ‘शांति तथा सौहार्द’ वाले व्यक्ति की आवाज बंद करने की कोशिश के लिए केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की । सामाजिक डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शनकारियों ने ‘शांति और सौहार्द ’वाले व्यक्ति की आवाज बंद करने की कोशिश के लिए केंद्र और महाराष्ट्र सरकारों की आलोचना की और कहा कि नाइक के खिलाफ जांच संविधान के खिलाफ है।

उन्होंने कहा, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 25 को तोड़ा मरोड़ा नहीं जाए।’’ साथ ही कहा कि नाइक के खिलाफ कार्रवाई इसकी भावना के खिलाफ है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अनुच्छेद 25 धर्म को मानने, इसका पालन करने और प्रचार करने का अधिकार देता है आर उसका उल्लंघन नहीं करना चाहिए । कुछ महिलाएं हाथ में तख्तियां लिये हुयी थीं जिसपर लिखा था, ‘‘संविधान से खिलवाड़ करना बंद करो।’’