Karunanidhi Health Today News Update: तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि की तबियत आधी रात को फिर से बिगड़ गई। 94 साल के करुणानिधि को आनन-फानन में चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने 28 तारीख को रात 2.30 बजे एक प्रेस रिलीज जारी कर लोंगों को इसकी सूचना दी। प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि करुणानिधि को रात डेढ़ बजे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रेस रिलीज के मुताबिक करुणानिधि का रक्तचाप गिर गया है। हालांकि डाक्टरों ने उनके गिरते रक्तचाप पर काबू पाने का दावा किया है। प्रेस रिलीज में कहा है कि एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम उनके सेहत की निगरानी कर रही है। तमिल साप्‍ताहिक अखबार तुगलक के संपादक स्‍वामीनाथन गुरुमूर्ति ने मीडिया के सामने कहा कि ”हमारा लिखना है कि वह लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर हैं।”

कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वराज ने कहा, “उनके रक्तचाप को उपचार के बाद स्थिर कर दिया गया है। विशेषज्ञों के एक पैनल ने उनका उपचार किया और उन पर नजर रखे हुए हैं।” तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि यूरिनरी संक्रमण और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हैं और इससे पहले घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था।

Live Blog

Tamilnadu Former CM Karunanidhi Health Today News Updates:

Highlights

    20:19 (IST)28 Jul 2018
    14 की उम्र में राजनीति में आए करुणानिधि पांच बार बने मुख्यमंत्री

    करुणानिधि ने महज 14 साल की उम्र में ही राजनीति में कदम रख दिया था। वह 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे हैं।

    19:45 (IST)28 Jul 2018
    आधी रात को डॉक्टरों की टीम करुणानिधि के घर पहुंची थी

    चिकित्सकों की एक टीम मध्यरात्रि करुणानिधि के घर पहुंची और उसने उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की। चिकित्सकों ने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया।

    19:19 (IST)28 Jul 2018
    अस्पताल के सामने समर्थकों की भीड़

    इस वक्त डीएमके प्रमुख करुणानिधि चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के सामने उनके समर्थक और डीएमके के कार्यकर्ता करुणानिधि की तस्वीरें और पोस्टर्स लेकर खड़े हैं।

    (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    18:36 (IST)28 Jul 2018
    पहले हो रहा था घर पर इलाज

    डीएमके नेता करुणानिधि मुत्राशय में संक्रमण और वृद्धावस्था की बीमारियों से ग्रस्त हैं और इससे पहले घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था। रक्तचाप कम होने की वजह से उन्हें यहां कावेरी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय नेता को देर रात 1.30 बजे आईसीयू में भर्ती कराया गया। 

    18:06 (IST)28 Jul 2018
    कावेरी अस्पताल पहुंचे टीटीवी दिनाकरन

    अम्मा मक्कल मुनेत्र कजगम के नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी करुणानिधि की सेहत का हाल जानने के लिए कावेरी अस्पताल का दौरा किया।

    (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    18:01 (IST)28 Jul 2018
    अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में डीएमके कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद

    अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता एकत्र हो गए और सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा।

    17:36 (IST)28 Jul 2018
    डीएमके के महासचिव के अन्बाजगन करुणानिधि को देखने अस्पताल पहुंचे

    डीएमके के महासचिव के अन्बाजगन पार्टी के अन्य नेताओं के साथ करुणानिधि को देखने के लिए कावेरी अस्पताल पहुंचे।

    (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    16:59 (IST)28 Jul 2018
    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बोले- करुणानिधि के इलाज में सरकार मदद करने को तैयार

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि सरकार बीमार द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के इलाज में मदद के लिए तैयार है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर करुणानिधि का परिवार अनुरोध करता है तो राज्य सरकार पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके और वर्तमान में विधायक करुणानिधि को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

    16:43 (IST)28 Jul 2018
    लोग लगा रहे 'लॉन्ग लिव थलाइवर' के नारे

    करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पाकर उनके समर्थक अपने नेता के जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांग रहे हैं। डीएमके के कार्यकर्ता द्वारा 'लॉन्ग लिव थलाइवर' के नारे लगाए जा रहे हैं।

    16:16 (IST)28 Jul 2018
    यशवंत सिन्हा ने करुणानिधि के साथ हुई मुलाकात को किया याद

    पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी करुणानिधि के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर करुणानिधि के साथ हाल ही में हुई मुलाकात को याद किया है।

    15:35 (IST)28 Jul 2018
    केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कावेरी अस्पताल में की स्टालिन से मुलाकात

    केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में एमके स्टालिन से मुलाकात की और करुणानिधि की सेहत का हाल जाना।

    15:31 (IST)28 Jul 2018
    अरविंद केजरीवाल ने मांगी दुआ

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने करुणानिधि के जल्द ठीक होने की कामना की है।

    14:54 (IST)28 Jul 2018
    करुणानिधि की हालत स्थिर : कावेरी अस्‍पताल

    कावेरी अस्‍पताल ने एक बयान जारी कर रहा है कि तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की हालत स्थिर है। उन्‍हें निम्‍न रक्‍तचाप की शिकायत पर शुक्रवार देर रात यहां लाया गया था। अस्‍पताल के बाहर भारी संख्‍या में डीएमके समर्थक मौजूद हैं।

    14:20 (IST)28 Jul 2018
    तमिलनाडु गवर्नर से मिले स्‍टालिन
    13:40 (IST)28 Jul 2018
    करुणानिधि की सेहत जानने अस्‍पताल पहुंच रहे डीएमके समर्थक

    अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता एकत्र हो गए हैं और सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

    Photo: PTI
    13:30 (IST)28 Jul 2018
    अस्‍पताल के बाहर समर्थक बदहवास

    13:14 (IST)28 Jul 2018
    कुछ दिन पहले पोते-पोतियों संग दिखे थे करुणानिधि
    12:53 (IST)28 Jul 2018
    कश्मीर में बंदूकधारियों ने एसपीओ को अगवा किया

    जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले से आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया। तीन आतंकवादी शुक्रवार शाम को त्राल इलाके के चंकतर गांव में एसपीओ मुदसिर अहमद लोन के घर में घुस गए और उन्हें अगवा कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "एसपीओ का पता लगाने के लिए तलाशी की जा रही है। वह अवंतीपुरा पुलिस लाइन में रसोइए के रूप में काम करते थे।" एसपीओ राज्य में आतंकवाद रोधी अभियानों में लगे हुए हैं। उन्हें न तो हथियार दिए जाते हैं और न हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

    12:17 (IST)28 Jul 2018
    करुणानिधि को देखने पहुंचे गुलाम नबी आजाद

    कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी करुणानिधि‍ को देखने कावेरी अस्‍पताल पहुंचे। 

    11:55 (IST)28 Jul 2018
    हेल्‍थ रिव्‍यू के बाद हुआ अस्‍पताल लाने का फैसला

    चिकित्सकों की एक टीम मध्यरात्रि करुणानिधि के घर पहुंची और उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की। फिर उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया। वहीं, शुक्रवार को करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन ने कहा था कि उनके पिता की हालत में सुधार है और संक्रमण में काफी कमी आई है। 

    11:36 (IST)28 Jul 2018
    कनिमोई ने कहा- अब करुणानिधि की हालत बेहतर

    करुणानिधि की बेटी और डीएमके नेता कनिमोई कावेरी अस्‍पताल पहुंची। यहां उन्‍होंने मीडिया से कहा कि अब करुणान‍िधि की हालत बेहतर है और उनका ब्‍लड प्रेशर स्थिर है।

    11:15 (IST)28 Jul 2018
    कावेरी अस्‍पताल पहुंचे गवर्नर

    तमिलनाडु गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने कावेरी अस्‍पताल पहुंचकर एमके स्‍टालिन से मुलाकात की।

    11:06 (IST)28 Jul 2018
    कावेरी अस्‍पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़

    करुणानिधि के भर्ती होने की खबर पाते ही डीएमके के सैकड़ों समर्थक चेन्‍नई के कावेरी अस्‍पताल के बाहर जमा हो गए हैं।

    10:52 (IST)28 Jul 2018
    ए. राजा बोले- चिंता की कोई बात नहीं

    अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता एकत्र हो गए और सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पत्रकारों से बात करने के दौरान द्रमुक नेता ए. राजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने व शांत रहने की अपील की है और कहा, "करुणानिधि का रक्तचाप अब सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।"

    10:37 (IST)28 Jul 2018
    दिग्‍गज नेता अस्‍पताल पहुंचे

    करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही डीएमके समर्थकों को पहुंची वे बड़ी संख्या में वहां पहुंच गये। डीएमके नेता कनिमोझी, ए राजा अस्पताल पहुंच गये हैं। डीएमके के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी समर्थकों से शांति बनाये रखने को और अफवाह ना फैलाने को कहा है। बता दें कि डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि ने 3 जून को अपना 95वां जन्मदिन मनाया है। शुक्रवार (27 जुलाई) को ही उनकी तबियत खराब हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पेशाब नली में संक्रमण है। इसके बाद देश के कई बड़े नेताओं ने डीएमके नेताओं को फोनकर उनका हाल चाल जाना था और उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।

    10:23 (IST)28 Jul 2018
    अफवाहों पर ध्‍यान न दें : स्‍टालिन

    करुणानिधि के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इन्‍हें लेकर एमके स्‍टालिन ने सचेत किया है लोग फेक न्‍यूज के झांसे में न आएं। अस्‍पताल करुणानिधि की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।

    10:13 (IST)28 Jul 2018
    कावेरी अस्‍पताल जाएंगे गवर्नर

    तमिलनाडु के गनर्वर बनवारीलाल पुरोहित पूर्व मुख्‍यमंत्री एम करुणानिधि को देखने कावेरी अस्‍पताल जाएंगे। रात डेढ़ बजे यहां लाए गए करुणानिधि का रक्‍तचाप अब स्थिर है।

    09:45 (IST)28 Jul 2018
    ममता ने करुणानिधि के स्वस्थ होने की कामना की

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की। ममता बनर्जी ने ट्विटर के जरिए अपने संदेश में कहा, "कलाइगनार के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है। आशा और प्रार्थना है कि करुणानिधि जी जल्द ही ठीक हों।" 94 वर्षीय दिग्गज नेता को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है और घर पर उनका इलाज चल रहा है।

    09:33 (IST)28 Jul 2018
    रात में ही अस्‍पताल लाए गए करुणानिधि
    09:19 (IST)28 Jul 2018
    कावेरी अस्‍पताल द्वारा जारी बयान

    09:06 (IST)28 Jul 2018
    रात में ही अस्‍पताल पहुंचे बड़े नेता

    करुणानिधि की तबीयत को देखते हुए परिवार व डीएमके के दिग्‍गज नेता रात में ही कावेरी अस्‍पताल पहुंच गए थे। 

    08:53 (IST)28 Jul 2018
    अस्‍पताल के बाहर समर्थकों की भीड़

    कावेरी अस्‍पताल के बाहर सैकड़ों डीएमके समर्थकों की भीड़ जमा है। यहीं पर करुणानिधि का इलाज चल रहा है।

    08:40 (IST)28 Jul 2018
    शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने लिया था हाल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्रमुक नेताओं एम.के.स्टालिन और एम.के. कनिमोझी से पार्टी के अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और आवश्यक सहायता मुहैया कराने की पेशकश की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "थिरु एम.के. स्टालिन और कनिमोझी से बात की। करुणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे हालचाल लिया और किसी भी प्रकार की सहायता करने की पेशकश की। मैं उनके शीघ्र ठीक होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।" पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी करुणानिधि की सेहत पर चिंता जताई और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।