दक्षिण की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है। चेन्नई में गुरुवार 10 अगस्त को डीएमके के एक कार्यक्रम में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत डीएमके नेता स्टालिन के साथ एक मंच पर दिखे। ये दोनों अभिनेता डीएमके के मुखपत्र मुरासोली के 75वें वार्षिक समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। डीएमके के कार्यक्रम में आने से दक्षिण की राजनीति में अफवाहों का बाजार गर्म है कि क्या ये सुपरस्टार अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले हैं। बता दें कि डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन कई बार कमल हासन की तारीफ कर चुके हैं और कई बार ये संकेत दे चुके हैं कि वे राजनीति में आ सकते हैं।
Tamil Nadu: MK Stalin & Kamal Haasan at 75th anniversary celebrations of DMK’s mouthpiece Murasoli, in Chennai. pic.twitter.com/vBlL167QP7
— ANI (@ANI) August 10, 2017
Tamil Nadu: Rajinikanth at the 75th anniversary celebrations of DMK’s mouthpiece Murasoli, in Chennai. pic.twitter.com/SPn3g6hsZW
— ANI (@ANI) August 10, 2017
बता दें कि इससे पहले रजनीकांत भी कई बार राजनीति में आने का संकेत दे चुके हैं। तमिलनाडु में जयललिता की मौत के बाद बीजेपी भी रजनीकांत पर डोरे डाल रही है। पार्टी नेता नितिन गडकरी कई बार रजनीकांत को बीजेपी में आने का ऑफर दे चुके हैं।