महिला आईटी पेशेवर की पिछले हफ्ते हुयी सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार रामकुमार को कड़ी सुरक्षा में आज एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया जहां उसे अदालत में पेश किया जाएगा। शुक्रवार की रात उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए आत्महत्या का प्रयास किया था। उसके बाद उसका यहां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त के पी एस देवराज की अगुवाई में एक विशेष जांच दल भी उसके साथ गया है। साथ में डाक्टरों की एक टीम भी है।
इसके पहले तिरूनेलवेली के प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट रामदास राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती रामकुमार के पास गए क्योंकि उसे अदालत में पेश करने में कुछ अड़चनें थीं। मजिस्ट्रेट ने मामले का ब्यौरा दर्ज करने के बाद पुलिस के अनुरोध पर आरोपी को कडी सुरक्षा में चेन्नई ले जाने की अनुमति दे दी।