दिल्ली एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद को थप्पड़ मारने वालीं अन्नाद्रमुक की सांसद शशिकला पुष्पा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। शशिकला पुष्पा ने शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल द्रमुक सांसद शिवा को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पार्टी ने पार्टी महासचिव जयललिता ने कहा कि उन्हें पार्टी की छवि खराब करने के चलते पार्टी से निकाला दिया।
अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि अम्मा (जयललिता) के अादेशानुसार शशिकला पुष्पा को पार्टी की बदनामी करने के आरोप में बर्खास्त किया जाता है।
गौरतलब है कि दिल्ली में एयरपोर्ट पर अन्नाद्रमुक की सांसद शशिकला पुष्पा और द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा दिल्ली से जेट एयरवेज की फ्लाइट से चेन्नई जा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार जब शशिकला सुरक्षा जांच से गुजर रही थीं तभी द्रमुक सांसद शिवा ने कुछ टिप्पणी की, जिसके बाद गुस्से में शशिकला ने शिवा को थप्पड़ मार दिया। वहां खड़े सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव करके मामले को संभाला।
दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन इस हादसे के बाद शिवा गेट नंबर-2 से निकल गए और दिल्ली में अपने घर लौट गए, जबकि शशिकला चेन्नई रवाना हो गई थीं। दोनों सांसद राज्यसभा सदस्य है। बर्खास्त किए जाने से पहले शशिकला पुष्पा (AIADMK) ने सोमवार को राज्यसभा में भावुक होते हुए यह मुद्दा भी उठाया और सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है और तमिलनाडु में सुरक्षित महसूस नहीं करतीं इसलिए उन्हें उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।
https://twitter.com/AIADMKOfficial/status/759993266947231744

