जिले के थपाती में रविवार (9 मई) तड़के एक लॉरी के वैन से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वैन में सवार 23 लोग पास के पुथियामपुतुर में एक समारोह में भाग लेने के बाद विरूधुनगर जिले के इरूकगुंडी लौट रहे थे। इस दौरान वैन का एक टायर फट गया। चालक टायर बदल रहा था कि उसी समय लॉरी ने वैन में पीछे से टक्कर मार दी।

जिससे आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को एक अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक की बाद में मौत हो गई। बाद में लॉरी चालक ने इत्तियापुरम थाने में समर्पण कर दिया।