अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयलजिता ने शुक्रवार (13 मई) को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार के विकास और जन-कल्याणकारी कार्यों तथा मुफ्त वस्तुओं सहित अन्य चुनावी वादों के बारे में बताएं तथा द्रमुक-कांग्रेस के बीच ‘अपवित्र’ गठबंधन याद दिलाएं। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजे गए पत्र में कहा, ‘तमिलनाडु के सभी परिवारों के लिए लाभप्रद लघु-अवधि और दीर्घ-अवधि सहित विभिन्न योजनाओं को मैंने सफलतापूर्वक लागू किया है।’

अन्नाद्रमुक शासन ने राशन कार्ड धारकों को 20 किलोग्राम चावल, मिक्सर, ग्राइंडर, दुधारू गाय और बकरियां मुफ्त देने जैसी कई योजनाओं को लागू किया। हालांकि इनमें से कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विपक्ष ने इनकी आलोचना भी की थी। अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने 1.5 करोड़ रोजगार के नए अवसर और भारत में ‘सबसे ज्यादा संख्या’ में लघु और माइक्रो उद्योगों की स्थापना की बात कही। जयललिता ने कहा, ‘तमिलनाडु के लोग विधि के शासन में खुशी-खुशी रह रहे हैं।’

अन्नाद्रमुक के चुनावी घोषणापत्र में जयललिता ने दोहराया है कि महिलाओं को स्कूटर और मोपेड खरीदने पर 50 प्रतिशत सबसिडी मिलेगी , किसानों की रिण माफी होगी, 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी तथा ‘तल्लीकु थंगम योजना’ (मंगलसूत्र के लिए सोना) के तहत सोने का आवंटन बढ़ाया (चार ग्राम से बढ़ाकर आठ ग्राम करना) बढ़ाना शामिल है ।