तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस बीच राज्य की सत्तासीन पार्टी एआईएडीएमके और मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में डीएमके के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा ने राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनकी तुलना अपनी पार्टी के प्रमुख स्टालिन की चप्पल से कर दी थी। अब इसे लेकर सीएम ने पलटवार किया है।
क्या बोले थे राजा?: डीएमके नेता ए. राजा ने एक चुनावी बैठक के दौरान कहा था, “एदप्पदी पलानीस्वामी कुछ दिनों पहले तक वेल्लामंडी (चीनी के बाजार) में काम करते थे। आखिर उनकी तुलना स्टालिन से कैसे हो सकती है। स्टालिन की चप्पल की कीमत उनसे एक रुपए ज्यादा ही होगी। फिर भी वे स्टालिन को चुनौती देने की हिम्मत कर रहे हैं।
राजा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो हिम्मत जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी में थी, वह मोदी में नहीं है। पलानीस्वामी दिख रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी और उन्होंने जो पैसा लूटा है, वह उन्हें बचा लेगा। वे कहते हैं कि वे स्टालिन को रोकेंगे। अगर वे एक भी दिन ऐसा कर लें तो मैं कह देता हूं कि उनकी कार अपने घर से दफ्तर तक नहीं जा पाएगी।
पलानीस्वामी ने किया पलटवार: ए. राजा के इन बयानों पर पलानीस्वामी ने पलटवार करते हुए कहा कि वे छोटे कामों को कर के मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि स्टालिन चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए, क्योंकि उनके पिता खुद मुख्यमंत्री रहे थे। पलानीस्वामी ने 2जी स्कैम का जिक्र करते हुए कहा कि स्टालिन की पार्टी ही ऐसी थी, जिसने गायब हवा के साथ भी स्कैम कर दिया।
पलानीस्वामी ने हमला तेज करते हुए कहा, “देखिए उसने मेरे लिए क्या भाषा इस्तेमाल की है। मेरी कीमत स्टालिन की चप्पल से भी एक रुपए कम है। देखिए वे कैसे बात करते हैं। आखिर कैसे वे एक मुख्यमंत्री की तुलना चप्पल से कर सकते हैं। रहने दीजिए, मैं जैसा हूं वैसा हूं। आखिर मैं एक किसान हूं और हम गरीब हमें वैसे ही रहेंगे। हम कड़ी मेहनत कर वहीं खरीदते हैं, जो हम वहन कर सकें। लेकिन वे ऐसा नहीं करते। वो लोग 1.76 लाख करोड़ के घोटाले के पीछे हैं और जो चाहे वो खरीद सकते है।”