तमिलनाडु के साल 2011 चुनाव में विजयकांत की पार्टी डीएमडीके (देसिय मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम) ने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया था। गठबंधन ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। लेकिन दोनों ही पार्टियां अलग हो गई। विजयकांत को तमिलनाडु के लालू प्रसाद यादव के रूप में देखा जाता है। वे लालू की ही तरह चुटीले अंदाज में अपने विरोधियों पर तंज कसते हैं।

पूर्व तमिल एक्टर विजयकांत ग्रामीण इलाकों में काफी मशहूर हैं। अब एआईएडीएमके के अलावा दूसरी पार्टियों भी उन्हें अपने साथ करना चाहती हैं।

विजयकांत विधानसभा में गंभीर बहस के दौरान भी मजाकियां अंदाज में नजर आते हैं। एक बार सदन में वे तीखी बहस के दौरान खड़े हुए और अपनी जीभ निकालकर गुस्से से अपनी अंगुली उठाकर कुछ कहा। तमिलनाडु में इस इशारे का इस्तेमाल गली में झगड़े के दौरान किया जाता है। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, जयललिता ने उनकी इस हरकत पर गुस्सा किया था, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

उनके समर्थक उनकी हर एक स्टाइल को पसंद करते हैं। जनसभाओं में वे इस अंदाज में बोलते हैं कि हर किसी की चेहरे पर मुस्कान आ जाता है।