देशभर में लोगों तक पहुंचने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 17 जुलाई को सोशल मीडिया, फोन काल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए लोगों से एक संवादात्मक सत्र का आयोजन करेंगे। केजरीवाल के इस कार्यक्रम का नाम ‘टॉक टु एके’ रखा गया है जो एक तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तर्ज पर है। यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब आम आदमी पार्टी गोवा, पंजाब, गुजरात और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रही है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए एक वेबसाइट TalkToAK.com भी बनाई गई है। इसके लिए ट्विटर पर एक अलग से ट्विटर हैंडल भी बनाया गया है जिसके ट्वीट्स को खुद केजरीवाल ने रीट्वीट किया है। इसे सोशल मीडिया पर हाइक देने की पूरी तैयारी की गई है। फेसबुक पर इसके लिए अलग पेज तैयार किया गया है।
#TalkToAK: An Opportunity to talk directly with CM @ArvindKejriwal.
Live on 17th July on https://t.co/MlPOrSaAu6pic.twitter.com/uXoOeH0BBZ
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 5, 2016