Swati Maliwal Attack on CM Atishi: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बीत कई महीनों से दिल्ली सरकार पर हमलावर हैं और लोगों से जुड़ी समस्याओं को वह लगातार उठा रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने सागरपुर का दौरा किया। इतना ही नहीं सीएम आतिशी पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि सागरपुर की जनता जिस बदहाली में जीने को मजबूर है वो बेहद दुखद और शर्मनाक है। जनता के मन में बहुत नाराजगी है।

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं, कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, नल से काला-गंदा पानी आता है, टैंकर वाले पानी बेचते हैं। सागरपुर की जनता जिस बदहाली में जीने को मजबूर है वो बेहद दुखद और शर्मनाक है। जनता के मन में बहुत नाराजगी है। सीएम आतिशी यहां कब आएंगी आप ? हर रोज Press Conference करके Hihihihi करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो।’

लोगों ने शिकायत

आप की राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है। उसमें वह कहती हुईं नजर आ रही हैं कि हर सड़क और हर गली खुदी हुई है। एक भी गली ऐसी नहीं दिखी जिसमें कुछ काम हुआ हो। साथ ही लोगों ने अपनी परेशानियों को भी साझा किया। एमएचए से रिटायर एक शख्स ने बताया कि मैं अपनी वाइफ के साथ में रहता हूं और टैंकर से पानी भरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि टैंकर वाले आते ही नहीं हैं और आते भी हैं तो बोलते हैं कि जल्दी से खाली करो।

‘राम से तुलना करने वाले एक महल छोड़ दूसरे में रहने…’, केजरीवाल के नए आवास को लेकर स्वाति मालीवाल का हमला

गायें खा रही प्लास्टिक- स्वाति मालीवाल

e

उसी में से एक शख्स बोलता है कि सारे खुलकर अभी भी नहीं बोल पा रहे हैं। ये भी अभी दबी हुई आवाज है। इसके बाद एक शख्स शिकायत भरे लहजे में कहता है कि उन्होंने वादा किया था हमसे कि पिछले साल की फरवरी तक हम आपको गली बनाकर देंगे। लेकिन आज तक कोई भी अपनी शक्ल दिखाने के लिए नहीं आया। कुछ लोग यह भी बताते हैं कि यहां पर स्ट्रीट लाइटें भी बंद हैं और जलती भी नहीं हैं। इस पर स्वाति मालीवाल काफी हैरान हो जाती हैं। इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल वहां पर मौजूद गायों को देखती हैं और कहती हैं कि सारी की सारी गायें प्लास्टिक खा रही हैं।