दिल्ली की पहली महिला सीएम व देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं रहीं। उन्होंने 67 वर्ष की उम्र में मंगलवार (6 अगस्त) देर रात अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि सुषमा स्वराज को अचानक दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उन्हें बचाया नहीं जा सका। हालांकि, अपनी मौत से महज 3 घंटे पहले ही उन्होंने अपने जीवन का आखिरी ट्वीट किया था। इसमें सुषमा स्वराज ने अपनी आखिरी इच्छा लिखी थी, जो पूरी होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी थी।
यह बात लिखी थी सुषमा ने आखिरी ट्वीट में: सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर था। उन्होंने लिखा था, ‘‘प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनंदन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। @narendramodi जी – थैंक यू प्राइम मिनिस्टर। थैंक यू वैरी मच। आई वॉज वेटिंग टू सी दिस डे इन माई लाइफटाइम।’’
National Hindi News, 07 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सुषमा के निधन के बाद पीएम मोदी ने ऐसे जताया दुख: सुषमा स्वराज के निधन की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी खुद एम्स पहुंचे थे। उन्होंने लगातार कई ट्वीट करके सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘‘भारतीय राजनीति के एक शानदार अध्याय का अंत हो गया। देश उस उल्लेखनीय नेता के निधन पर शोकमग्न है, जिसने अपना जीवन लोगों की सेवा व गरीबों को समर्पित कर दिया। सुषमा स्वराज जी ऐसी शख्सियत थीं, जो करोड़ों लोगों की प्रेरणास्रोत रहीं।’’
पीएम मोदी ने लगातार किए 5 ट्वीट: सुषमा स्वराज के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 5 ट्वीट किए। उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन को व्यक्तिगत नुकसान बताया। उन्होंने लिखा कि सुषमा जी ने देश के लिए जो कुछ भी किया, उससे उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।