पूर्व विदेश मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार (6 अगस्त) रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके निधन से देश में शोक की लहर है। बॉलीवुड, राजनीति और हर क्षेत्र के लोग अपने-अपने तरीके से शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा- “अनाड़ी सियासतदां कह कर, सीने से लगा लेतीं थीं मुझे सुषमा जी। दुनियां भर की चहेती, भारत की महान नेता मेरी छोटी बहन बहुत याद आएंगी आप। भगवान आप की आत्मा को शांति  दे।”

अमिताभ ने भी जताया शोक: ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए पुराने दिन याद किए। उन्होंने लिखा कि एक अत्यंत दुखद समाचार, एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। बता दें कि मंगलवार को सुषमा स्वराज को सीने में दर्द के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद खबर आई की उनका निधन हो गया है।

National Hindi News, 07 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पीएम भी हुए भावुक: बता दें कि बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भावुक दिख रहे पीएम मोदी ने स्वराज के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। बताया जा रहा है कि पीएम शाम को स्वराज के अंतिम संस्कार में भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही स्वराज के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने के लिए बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई जा सकती है।