Pulwama attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए सूरत की एक कपड़ा मिल ने अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की तस्वीर वाली साड़ियां प्रिंट कराई हैं, जिन्हें बेचकर मिलने वाला पैसा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया जाएगा। इन साड़ियों पर जवानों की तस्वीरों के अलावा टैंक और लड़ाकू विमानों के फोटो भी प्रिंट किए गए हैं।

सूरत की कपड़ा मिल अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने सीआरपीएफ जवानों की तस्वीरों, सेना की पैरामिलिट्रिरी ट्रुप की तस्वीर वाली साड़ियां मार्केट में उतारी हैं। मिल के निदेशक मनीष ने बताया कि हमने इन साड़ियों पर देश के जवानों की ताकत को दर्शाने वाली तस्वीरें प्रिंट की हैं, जिसमें मिलिट्री टैंक, तेजस जैसे फाइटर प्लेन को दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि इन साड़ियों पर ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हमें देश भर से साड़ियों के ऑर्डर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन साड़ियों को बेचकर हमें जो भी मुनाफा मिलेगा, उसे हम शहीदों के परिवार को दान करेंगे।

शरीर पर गुदवाए शहीदों के नाम : पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि देने के लिए देश में लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले गोपाल सहारण नाम ने पुलवामा हमले में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों सहित 71 शहीद सैनिकों के नाम के टैटू अपने शरीर पर गुदवाए हैं। गोपाल ने कहा कि वीर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह उनका तरीका है।

Pulwama Encounter: आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

 

14 फरवरी को हुआ था आतंकी हमलाः बता दें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है।