जम्मू- कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। ऐसे में सूरत के हीरा कारोबारी देवशी माणेक ने शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। सूरत के हीरा व्यापारी देवशी माणेक ने अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन कैंसिल कर शहीदों के लिए 11 लाख रुपए दान किए।

सादगी से करेंगे बेटी की शादीः पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए सूरत के हीरा कारोबारी के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। सूरत के हीरा कारोबारी देवशी माणेक की बेटी अमी की शादी शुक्रवार को होनी है। लेकिन सीआरपीएफ जवानों की शहादत से आहत देवशी ने अपनी बेटी का शादी रिसेप्शन रद्द करने का फैसला किया है। इसकी सूचना उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों को दे दी है। यही नहीं उन्होंने शादी को भी सादगी से संपन्न करने का फैसला किया है। देवशी के परिवार ने सेवा संस्थाओं को 5 लाख रुपए और शहीदों के परिवारों को 11 लाख रुपए दान देने का निर्णय लिया है।

बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं। इस हमले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। देशभर में कई जगहों से लोग शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए हैं। पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से कश्मीरी युवक का इस्तेमाल कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है। बीते एक दशक में यह सीआरपीएफ पर हुआ सबसे बड़ा हमला है।