Supaul Assembly Election Result 2025: बिहार के सुपौल विधानसभा सीट पर मतों की गणना जारी है। इस बार सुपौल से कांग्रेस ने मिन्नतुल्लाह रहमानी और जेडीयू ने बिजेंद्र प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है। शाम तक जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव को 49316 को मिले हैं। वह कांग्रेस के मिन्नतुल्लाह रहमानी से 9625 वोटों से आगे चल रहे हैं। मिन्नतुल्लाह रहमानी को दूसरे राउंड की वोटिंग में 39691 वोट मिले हैं।

सुपौल बिहार चुनाव परिणाम 2025 | Supaul Assembly Election Result 2025

पार्टी कैंडीडेट वोट
जेडीयूबिजेंद्र प्रसाद यादव49316
कांग्रेसमिन्नतुल्लाह रहमानी39691
जनसुराजअनिल कुमार सिंह 2134

सुपौल चुनाव 2020 का परिणाम

साल 2020 के चुनाव की बात करें तो जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव और कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नतुल्लाह रहमानी के बीच कड़ी टक्कर थी। 2020 में बिजेंद्र यादव ने लगभग 86,174 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी और उनका वोट-शेयर लगभग 50.2 % था। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नतुल्लाह रहमानी को 58,075 वोट (33.83 %) मिले थे। तीसरे स्थान पर रहे एलजेपी कैंडीडेट प्रभास चंद्र मंडल को महज 8515 वोट मिले थे।

सुपौल चुनाव 2015 का परिणाम

2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में सरफराज आलम को 54.69 % वोट शेयर के साथ 82,295 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मीदवार किशोर कुमार को 44,898 वोट (20.84 %) मिले थे। तीसरे स्थान पर रहे जय हिंद पार्टी कैंडीडेट सुरेश कुमार को महज 5501 वोट मिले थे।

सुपौल का राजनीतिक समीकरण

2010 में परिसीमन के बाद इस सीट का गठन हुआ और तब से यहां जनता दल यूनाइटेड (JDU) का लगातार दबदबा रहा है। यह सीट सामान्य श्रेणी की सीट है और सुपौल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। पिछले तीनों चुनावों (2010, 2015 और 2020) में जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।