Sugauli Assembly Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक सुगौली सीट भी काफी सुर्खियों में रहती है। यह सीट एनडीए में लोजपा आर के खाते में गई है। सुगौली से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं विकासशील इंसान पार्टी ने शशि भूषण सिंह को चुनावी दंगल में उतारा। जन सुराज पार्टी ने अजय कुमार झा को टिकट दिया है। सुगौली विधानसभा सीट पर काफी रोचक मुकाबला देखने को मिला है।

पार्टीउम्मीदवारविजेता
लोजपा (आर)राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता
वीआईपीशशि भूषण सिंह
जनसुराज पार्टीअजय कुमार झा

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सुगौली सीट पर राष्ट्रीय जनता दल केशशि भूषण सिंह ने जीत दर्ज की थी। शशि भूषण सिंह 65267 वोट लाकर पहले नंबर पर रहे। वीएसआईपी उम्मीदवार रामचंद्र सहनी 61820 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। तो एलजेपी कैंडिडेट विजय प्रसाद गुप्ता 14188 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
शशि भूषण सिंहराष्ट्रीय जनता दल (RJD)65,267विजेता3,447
रामचंद्र सहनीविकासशील इंसान पार्टी (VIP)61,820उपविजेता
विजय प्रसाद गुप्तालोक जनशक्ति पार्टी (LJP)14,188तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के विधानसभा चुनाव में सुगौली सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट रामचंद्र सहनी ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी को करारी शिकस्त दी थी। सहनी ने चौधरी को 7756 वोटों के अंतर से हराया था। रामचंद्र सहनी को कुल 62384 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे ओमप्रकाश चौधरी को कुल 54628 वोट मिले थे। तो वहीं तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय शशि भूषण सिंह को कुल 15004 वोटों से संतोष करना पड़ा।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
रामचंद्र सहनीभारतीय जनता पार्टी (BJP)62,384विजेता7,756
ओमप्रकाश चौधरीराष्ट्रीय जनता दल (RJD)54,628उपविजेता
शशि भूषण सिंहनिर्दलीय15,004तीसरा

2010 सुगौली विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार के 2010 विधानसभा चुनाव में सुगौली सीट की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र सहनी ने आरजेडी के प्रत्याशी विजय प्रसाद गुप्ता को मात दी थी। इस बार सहनी ने 12379 वोटों से हराया था। रामचंद्र सहनी को कुल 39021 वोट मिले थे। वहीं विजय प्रसाद गुप्ता को कुल 26642 वोट मिले थे तो। कांग्रेस के मोहम्मद उमर सैफुल्लाह खान को कुल 10922 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
रामचंद्र सहनीभारतीय जनता पार्टी (BJP)39,021विजेता12,379
विजय प्रसाद गुप्ताराष्ट्रीय जनता दल (RJD)26,642उपविजेता
मोहम्मद उमर सैफुल्लाह खानकांग्रेस (INC)10,922तीसरा