विश्व प्रसिद्ध गन्ना शोध परिषद के सेवानिवृत्त वैज्ञानिको और कर्मचारियों के सामने रोजी, रोटी और इलाज का संकट खड़ा हो गया है। वजह है इनको पिछले कई माह से पेंशन नहीं मिल रही है। कई तो इलाज न करा पाने के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं। पीड़ित वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर पेंशन दिलाए जाने की मांग की है। गन्ने की विभिन्न प्रजातियों का शोध करके देश विदेश में मिठास फैलाने वाले गन्ना शोध परिषद बदहाली के कगार पर पहुंच गया है। शासन से अपेक्षित बजट न मिलने के कारण गन्ना शोध परिषद के सैकड़ों वैज्ञानिक व कर्मचारी पेंशन के अभाव में भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं और उनके साथ में जीवन यापन व इलाज का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। 1912 में स्थापित गन्ना शोध परिषद में 2010-11 में शासन ने पांच करोड़ का बजट उपलब्ध कराकर पेंशन निधि की स्थापना की थी।

शासन से मिली सहायता व गन्ना शोध परिषद की निजी आय को मिलाकर वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को पेंशन दी जाती रही। लेकिन पिछले आठ माह से पेंशन की देय धनराशि आधी कर दी गई है और पिछले चार माह से पेंशन का भुगतान बिल्कुल बंद कर दिया गया है। पेंशन का भुगतान रुक जाने को लेकर सेवानिवृत वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री व गन्ना मंत्री से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गन्ना शोध परिषद पेंशनर कल्याण समिति के महामंत्री पवन कुमार सिंह का आरोप है कि  पेंशन न मिलने के चलते आर्थिक कारणों से जूझ रहे परिषद के कर्मचारी मंगू ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिठ्न्ना देवी व ट्यूबवेल ऑपरेटर रामवीर सिंह की इलाज के अभाव में मौत हो गई। सेवानिवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक दिलीप जौहरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को दी जा रही पेंशन का भुगतान कराए जाने की मांग की है।

हादसे में दो रिश्तेदारों की मौत : थाना आरसी मिशन क्षेत्र के कारी मकुआपुर गांव के पास देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रिश्तेदारों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। मृतक थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के चांदापुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे।
सिंधौली थाना क्षेत्र के महाउ महेश गांव निवासी अनिल उर्फ वेदपाल (28) की पत्नी रामशीला ने सात जनवरी को जिला अस्पताल में आॅपरेशन से बेटी को जन्म दिया था। तब से वह अस्पताल में ही भर्ती है। अनिल अपने रिश्तेदार निगोही थाना क्षेत्र के पचदेवरा निवासी बबलू (25) के साथ सेहरामऊ दक्षिणी के गांव चांदापुर स्थित अपनी बहन निरुला देवी के घर गए थे। देर रात दोनों अस्पताल वापस आ रहे थे। तभी आरसी मिशन थाना क्षेत्र के कारी मकुआपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अनिल के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने उनकी बहन निरुला के नंबर पर फोन किया। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शवों शिनाख्त की।

नकब लगाकर लाखों की चोरी : किराना स्टोर में नकब लगाकर चोर नकदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर आस-पास के लोगों से पूछताछ की। सदर बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी विशाल खंडूजा की पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन के पास किराना स्टोर की दुकान है। उन्होंने तहरीर में बताया कि रात चोरों ने नकब लगाकर दुकान से 90 हजार रुपए नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अशफाक नगर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। आस-पास के लोगों से मामले की जानकारी ली। विशाल ने बताया कि दुकान में करीब 60 हजार रुपए के बोरी में सिक्के रखे थे। 30 हजार नकदी और थी। चोर बोरी समेट पूरी नकदी ले गए। इसके अलावा देशी घी, सिगरेट का बंडल, मसाला आदि सामान भी चोरी कर लिया।