Delhi Schools Bomb Threat Case: पिछले कई दिनों से ईमेल के जरिए दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। दिसंबर महीने में अब तक 100 से ज्यादा स्कूलों को ब्लास्ट की धमकी मिल चुकी है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम तीन स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल उनके ही छात्र ने भेजे थे।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शुरुआती जांच के बाद एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले दो भाई-बहनों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे, क्योंकि वे चाहते थे कि पेपर टाल दिए जाएं। अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि काउंसलिंग के दौरान दोनों स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके मन में यह ख्याल स्कूलों को बम की धमकी दिए जाने की पिछली घटनाओं से मिला था। बाद में उनके माता-पिता को भी वॉर्निंग दी गई और उन छात्रों को छोड़ दिया। अधिकारियों के मुताबिक, रोहिणी और पश्चिम विहार में मौजूद दो और स्कूलों को उनके ही स्टूडेंट्स ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे।

दिल्ली पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान मिला कि दोनों स्कूलों को ईमेल एक ही स्कूल के दो अलग-अलग छात्रों ने भेजे थे। दोनों छात्रों ने पेपर रोकने के लिए यह ईमेल भेजा था। उन्होंने पेपर की पूरी तैयारी नहीं की थी। हाल ही में स्कूलों को बम की धमकियों की बाढ़ आ गई है। इसकी वजह से स्कूल का टाइम खराब हो रहा है और बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ रहा है।

 ‘मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम से उड़ा दूंगा’

स्कूलों को बम की धमकी मिलने की बाढ़ आ गई

मंगलवार के दिन स्कूलों को एक मेल मिला था। इसमें करीब 100,000 डॉलर की मांग की गई थी और साथ ही धमकी दी गई थी कि 72 घंटों के अंदर बम धमाका किया जाएगा। वहीं सोमवार को डीपीएस आरके पुरम समेत लगभग 20 स्कूलों को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले। यह पूरा सिलसिला 9 दिसंबर को शुरू होता है। इस दिन करीब एक या दो नहीं बल्कि 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले। इसके बाद 13 दिसंबर को 30 स्कूलों को धमकी मिली। बम की धमकी भरे ईमेल केवल स्कूलों तक ही सीमित नहीं है आरबीआई, अस्पताल और एयरलाइंस को भी ऐसे कई ईमेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने एजेंसियों की मदद से इंटरपोल से मदद मांगी है।  दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्स को भेजे गए बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के मैसेज पढ़ें पूरी खबर…