देश में जहां एक ओर लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम जारी है। इस दौरान कॉपी चेक करने वालों को सवाल के जवाब अजीबोगरीब उत्तर देखने को मिलने रहे हैं। कहीं कापियों में इमोशनल तरीके से पास करने की अपील की गई तो कहीं नकल न कर पाने की बात कही गई। ऐसा ही एक मामला कांकेर से आया जहां एक छात्रा ने अपनी कॉपी में लिखा कि वह नकल की चिट लाई थी लेकिन नकल नहीं की, इसलिए मेरी ईमानदारी देखते हुए मुझे पास कर दें।

दरअसल, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा (Chhatisgarh Board CGBSE Board 10th 12th Result 2019) के नतीजे इस बार मई महीने में जारी हो सकते हैं। इसके चलते अभी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग की जा रही है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों की कॉपियों में पास करने के लिए अलग-अलग तरह से अपील की गई है। कांकेर में एक टीचर ने बताया कि एक छात्रा ने ईमानदारी दिखते लिखा कि वह चिट लेकर आई थी लेकिन नकल नहीं कर सकी, ऐसे में कृपया मेरी ईमानदारी देखकर मुझे पास कर दें। ये मामला कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 का बताया जा रहा है। जबकि एक दूसरी छात्रा ने फेल करने पर खुदकुशी करने की धमकी लिख डाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 मार्च को कांकेर में 10वीं की 68568 और 12वीं की 43231 कॉपियां जांच के लिए भेजी गई थीं। इस कॉपियों की 20 अप्रैल तक जांच पूरी होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसे 25 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि 10वीं की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। इस काम के लिए कुल 450 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।