विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने यहां आईएसआई के मोड्यूल का पर्दाफाश करने के तीन दिन बाद बुधवार को शहर के मध्य हिस्से से एक और संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया। एक गुप्त सूचना के आधार पर यहां अपराह्न करीब ढाई बजे मध्य व्यावसायिक जिले में ब्रैबोर्न रोड पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के सामने के फुटपाथ से 59 वर्षीय शेख बादल को गिरफ्तार किया गया। वह करैया थानाक्षेत्र का निवासी है।
बादल पर भादसं की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले रविवार को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ इकाई ने गार्डेन रीच शीपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के अनुबंधित श्रमिक इरशाद अंसारी, उसके बेटे अशफाक अंसारी और अन्य रिश्तेदार मोहम्मद जहां को आईएसआई एजेंट के रूप में काम करने के संदेह में गिरफ्तार किया था।