दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा इलाके में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ ने आज एक पुलिस अधिकारी की पत्नी और बेटी को पीट दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘भीड़ ने चंद्रीगाम में उप निरीक्षक मोहम्मद अशरफ पाल के घर पर हमला किया और उसकी पत्नी और बेटी को मारा-पीटा। इस हमले में दोनों घायल हो गईं।’’
घायल मां बेटी को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर है। हमले के समय पाल घर पर नहीं थे। पाल अनंतनाग जिले के बिज बेहरा इलाके में संगम पुलिस थाने पर ड्यूटी अधिकारी के तौर पर तैनात हैं।
उन्होंने कहा कि इस भीड़ ने पाल के घर में तोड़फोड़ की जिससे भवन को काफी नुकसान पहुंचा। आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में वानी के मारे जाने के बाद से भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा कई पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया जा चुका है।
दक्षिण कश्मीर में दमहाल हांजीपुरा में पुलिस थाने पर शनिवार को भीड़ के हमले के बाद से तीन पुलिसकर्मी लापता हैं। रविवार को भीड़ द्वारा एक पुलिस वाहन को झेलम नदी में गिराने से एक पुलिस ड्राइवर की मौत हो गई थी।