कानपुर में पिछले चार दिनों में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पांच लोगों का इलाज अब भी अस्पताल में जारी है। पुलिस के मुताबिक इलाके में दो लोग अपनी किराने की दुकान पर देसी शराब बेचते थे। ऐसे में मंगलवार (11 मार्च) को पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए 20 टीमों की मदद से सभी शराब और स्थानीय किराना की दुकानों की तलाशी ली।

कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला कानपुर के घाटमपुर इलाके का है। जहां किराने की दुकान से देसी शराब बेचने का मामला सामने आया है। छापेमार कार्रवाई कर पुलिस ने अब तक 75 कार्टन शराब जब्त की है।

पुलिस का क्या है कहना: कानपुर एएसपी प्रद्युमन सिंह ने मीडिया को बताया कि घाटमपुर थाने में 2 FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 13 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके साथ ही 10 लोग अभी भी फरार हैं। वहीं मामले की जांच जारी है।

जिला आबकारी अधिकारी: कानपुर जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार शुक्ला, सिपाही दिनेश कुमार वर्मा और विनय कुमार मिश्रा को कर्तव्य का निर्वाह न करने के लिए निलंबित कर दिया है।

इंस्पेक्टर जनरल का क्या है कहना: इंस्पेक्टर जनरल (कानपुर रेंज) आलको सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि पीड़ितों ने खदरी और सुखियापुर गांवों में सामान्य व्यापारी दुकानों से शराब खरीदी थी। वहीं मामले की जांच जारी है।

 

पहले भी हो चुकी है जहरीली शराब से मौत: बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है जब जहरीली शराब पीने से किसी की मौत हुई है। इससे पहले हाल ही में असम में जहरीली शराब पीने के कारण करीब 143 लोगों की मौत हो गई थी।