छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिलासपुर के रेलवे स्टेशन पर एक यूट्यूबर स्पाइडर-मैन बनकर पहुंच गया। जैसे ही वहां मौजूद यात्रियों ने उसको देखा, तुरंत उससे मिलने के लिए भीड़ जुटने लगी। इसके बाद आरपीएफ ने यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पूछताछ के लिए आरपीएफ की टीम उसे अपने पोस्ट लेकर पहुंची। हालांकि यूट्यूबर स्थानीय था और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

‘स्पाइडर मैन’ चलाता है यूट्यूब चैनल

पकड़े जाने के बाद स्पाइडर मैन ने बताया कि उसका एक यूट्यूब चैनल है, जो स्पाइडर-मैन से प्रेरित है। उसने कहा कि वह स्टेशन पर स्पाइडर-मैन की वेशभूषा में वीडियो बनाना चाहता था और अपने चैनल पर अपलोड करना चाहता था, ताकि चैनल की लोकप्रियता बढ़े। युवक ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों पर वीडियो बनाना प्रतिबंधित है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर वीडियो शूटिंग पर पाबंदी लगाई हुई है। जब आरपीएफ के जवानों ने स्पाइडर-मैन को पकड़ा तो उसने तो पहले कुछ भी बताने से मना कर दिया लेकिन जब सख्ती हुई तब उसने पूरी सच्चाई बताई। युवक ने स्वीकार किया कि उसका उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं था। इसके बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।

रेलवे पटरी पर रील बना रहा था परिवार, अचानक आ गई ट्रेन, पति-पत्नी और 3 साल के बेटे की कटकर हुई दर्दनाक मौत

स्पाइडर-मैन प्लेटफार्म की रेलिंग पर बैठा हुआ था। जैसे ही लोगों ने उसे देखा तो उसे परेशान करने लगे। लोगों ने स्पाइडर-मैन को उड़ने के लिए भी कहा लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिस आ गई और उसे अपने साथ लेकर चली गई।

रील बनाने के चक्कर में हुई मौत

इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से दर्दनाक घटना सामने आई थी। एक हफ्ते पहले रील बनाने के चक्कर में माता-पिता और बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार माता-पिता अपने बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई थी।