समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि वो बहुत अच्छे आदमी थे।
उन्होंने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी वजीर ए आजम थे, प्रधानमंत्री थे देश के। बहुत अच्छे आदमी थे। कोई दो राय नहीं है। बहुत बड़े डेमोक्रेटिक थे, गुजरात दंगों के बाद उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय दौरा रद्द कर दिया था। और कहा था कि मैं क्या शक्ल लेकर दुनिया के सामने जाऊंगा।”
हालांकि, इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेतृत्व पर भी खूब सवाल दागे। आजम खान ने कहा कि आज सरकारी संस्थाएं दम तोड़ रही हैं, उनका जायज और ना-जायज इस्तेमाल हो रहा है। ये कानून कांग्रेस के बनाए हुए हैं, कानून कांग्रेस ने बनाए लेकिन उनकी हिम्मत नहीं थी, लेकिन वो बने हुए कानून बाद में मुल्क चलाने वाले लोगों को मिले तो उन्होंने इसके जरिए विपक्ष की रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की और शायद तोड़ दी।
बता दें कि करीब ढाई साल बाद जेल से बाहर आकर सपा नेता आजम खान ने बकरीद अपने परिवार और समर्थकों के साथ मनाई है। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर एक बार फिर आजम अपना दर्द भी बयां करते नजर आए। उन्होंने कहा, “हमसे इतनी घृणा है आप जानते हैं। हम शराब की दुकान लूटने वाले हैं, अपनी बीवी-बच्चे के साथ गल्ले से 16 हजार 9 सौ रुपए लूटने वाले हैं। आपको ये सोचना चाहिए कि हम सब रडार पर हैं। कोई साहब इस गलतफहमी में ना रहे कि जिनका कारोबार है, कब ईडी वाले उनके यहां पहुंच जाएं इसका कोई पता नहीं। चौकन्ना रहिए स्वस्थ रहिए, खुशहाल रहिए, विश्वास रखिए। ईद की मुबारकबाद।”
गौरतलब है कि आजम खान का परिवार ईडी के शिंकजे में फंसा हुआ है। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीन फातिमा से ईडी की पूछताछ चल रही है। जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तजीन फातिमा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।