अक्सर लेटलतीफी के लिए निशाने पर रहने वाले रेलवे ने महज चार घंटे में ही एक नॉर्मल हाईट सब-वे बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। यह बेहतरीन कारनामा दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची डिविजन ने किया है। रविवार को हटिया-ओरगा ट्रैक पर इस सब-वे का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण कार्य सुबह 10:35 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2:35 पर खत्म हो गया। इसके ठीक बाद ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया। रोचक बात यह है कि इस दौरान एक भी ट्रेन लेट नहीं हुई। इसे समय प्रबंधन की बेहतरीन मिसाल माना जा रहा है।

…ऐसे तेजी से तैयार हुआ नॉर्मल हाइट सब-वे

तीन बड़े क्रेन, छह पोकलेन और 200 मजदूरों की मदद से यह काम हो पाया है। इस दौरान 25 मीटर रेलवे ट्रैक को काट कर हटाया गया और सबवे तैयार किया गया। यह सबवे बनने के बाद अब यहां से चौपहिया वाहन भी बेरोकटोक गुजर सकेंगे। हटिया-गोविंदपुर ट्रैक पर दोहरीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है, इसके 2019 में पूरा होने की संभावना है। ऐसे में दोहरीकरण के बाद ट्रेनों का आवागमन भी तेज हो जाएगा, जिसके चलते इस सबवे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।

चार घंटे ट्रैक बंद, लेकिन कोई ट्रेन लेट नहीं

यह सब-वे बनाने के दौरान रेलवे ने समय प्रबंधन की बेहतरीन मिसाल पेश की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार घंटे तक निर्माण कार्य चलने के दौरान यहां ट्रेनों को रोका गया था। इसके बावजूद सब-वे बनाने के दौरान रविवार को संबलपुर-मुरी एक्सप्रेस और झारसगुड़ा- हटिया पैसेंजर को रोका गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई ट्रेन लेट नहीं हुई।