पूरब में पहली बार कमल खिलाने वाले सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही बता दिया है कि उनकी सरकार की प्राथमिकताएं क्‍या होंगी? शनिवार (21 मई) को सोनोवाल ने कहा कि अगले दो साल में बांग्‍लादेश से सटे बॉर्डर को सील करने का काम पूरा कर दिया जाएगा।

भाजपा ने असम विधानसभा चुनाव के दौरान बांग्‍लादेशियों की घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। सोनोवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो घुसपैठ रोकना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।

Read Also: 53 फीसदी वोटर्स पर फोकस कर 52 साल के कुंवारे सर्बानंद सोनोवाल ने किया असम का सीएम बनने का रास्‍ता साफ

सोनोवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश से सटी सीमा को स्थायी रूप से सील करने के लिए दो साल का समय दिया है। इसमें वे रास्‍ते भी शामिल हैं, जो नदी के पास से होकर गुजरते हैं। राजनाथ सिंह ने जनवरी में भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे असम के करीमगंज जिले का दौरा किया था। सोनोवाल ने कहा कि सीमा के स्थायी रूप से सील होने पर घुसपैठ बंद हो जाएगी। इसके अलावा सरकार लोगों को जागरूक करने का काम भी करेगी। उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही है।