सैनिको को कथित रूप से खराब गुणवत्ता वाले भोजन देने की शिकायत करने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 2017 में तेज बहादुर यादव ने वीडियो बनाकर सेना को दिए जाने वाले घटिया क्वालिटी के खाने की पोल खोली थी। गुरुवार को देर रात तेज बहादुर के बेटे रोहित (22) का शव रेवाड़ी के शांति विहार आवास पर मिला। पुलिस ने मामले में आत्महत्या का शक जाहिर किया है।

एएनआई को एक पुलिसकर्मी ने बताया, “हमें फोन पर सूचित किया गया कि रोहित ने आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर हमने पाया कि कमरा (जिसमें रोहित था) भीतर से लॉक था और शव बिस्तर पर पड़ा था। उसके हाथ में एक पिस्टल भी थी।” पुलिस ने बताया कि रोहित के पिता तेज बहादुर कुंभ मेला गए हुए हैं। पुलिस ने पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है कि 2017 में बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव उस वक्त चर्चा में आए गए, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर सैनिकों को परोसे जाने वाले भोजन को घटिया स्तर का करार दिया। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था और खाने की खराब गुणवत्ता को दर्शाया था। उन्होंने इसके लिए सीनियर अफसरों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने विभाग द्वारा टॉर्चर करने का भी इल्जाम लगाया था। लेकिन, बीएसएफ द्वारा पूरी इन्कॉयरी के बाद उनके आरोपों को निराधार बताया गया और उन्हें सर्विस से डिसमिस्ड कर दिया गया।