सेना में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान देश की सेवा कर चुका एक शख्स दिल्ली की सड़कों पर भीख मांग रहा था। यह बात जब क्रिकेटर गौतम गंभीर को पता चली तो उन्होंने तुरंत भारत सरकार से मदद दिलाने की कोशिश की। गंभीर के ट्वीट के बाद रक्षा मंत्रालय ने इस पूर्व सैनिक की मदद का भरोसा दिया है। लंबे समय तक यह मदद अटकी हुई थी अब उन्हें जाकर मदद मिलने की उम्मीद जगी है।
‘पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में थे शामिल’: गंभीर ने शनिवार को इस शख्स की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘ये पितांबरन हैं, इन्होंने 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान सेना में रहकर देश की सेवा की थी। उनके पहचान पत्र से इसकी जानकारी मिली है। इन्होंने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के चलते उन्हें सेना से मदद नहीं मिल पा रही है।’ गंभीर ने अपने ट्वीट में रक्षा मंत्रालय में जनसूचना के अतिरिक्त महानिदेशक, रक्षा मंत्रालय और वहां के प्रवक्ता को टैग करते हुए मदद की अपील की थी। उन्होंने कहा कि पितांबरन कनॉट प्लेस के ब्लॉक ए में भीख मांगते देखे गए हैं।
चंद घंटों में मिला जवाब, गंभीर बोले- शुक्रियाः रक्षा मंत्रालय की तरफ से महज तीन घंटों के अंदर ही प्रतिक्रिया दी गी। जवाबी ट्वीट में गौतम गंभीर की तरफ से यह बात सामने लाए जाने की सराहना करते हुए लिखा, ‘हम यह मुद्दा उठाने के लिए आपकी प्रशंसा करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम ने लिखा, ‘बेहद शुक्रिया, जय हिंद।’