पुलिस ने एक ऐसे युवक को मंगलवार को हिरासत में लिया जिसने भिंड से कांग्रेस के प्रत्याशी से संपर्क कर ईवीएम मशीन को हैक करने का दावा किया था।
नगर पुलिस अधीक्षक केएम गोस्वामी ने बुधवार को बताया कि भिंड से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश दुबे की शिकायत पर पुलिस ने अभय जोशी नामक युवक को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से हिरासत में लिया है। जोशी अपने को लखनऊ का निवासी बता रहा है। पुलिस युवक से विस्तृत पूछताछ कर रही है। भिंड विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश दुबे ने बताया कि दिल्ली से किसी अजय सिंह ने फोन कर उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभय जोशी का नंबर देकर कहा कि वह ईवीएम मशीन के मामले में मदद कर सकता है। इसके कुछ देर बाद ग्वालियर से जोशी का फोन आया और उसने कहा कि वह ईवीएम मशीन को हैक करके चुनाव परिणाम उनके पक्ष में करा सकता है और इसके लिए कुछ रकम देनी होगी।


दुबे ने कहा कि उन्होंने युवक की जानकारी पुलिस को दे दी और युवक को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बुलाकर स्वयं भी ंिभड से ग्वालियर आ गये। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर जोशी उनसे मिला और पुलिस को साथ देखते ही वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। पुलिस उसे पड़ाव थाने लेकर आ गई।

वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से किए गए हमले का कांग्रेस ने अपने तरह से जवाब दिया है और कहा है कि चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी पर भाजपा की चुप्पी मिलीभगत को साबित करती है।