दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक महिला ने स्‍याही फेंकी। घटना उस वक्‍त हुई, जब ऑड ईवन स्‍कीम पर अपना भाषण देने जा रहे थे। आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश करार दिया है। डिप्‍टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह केजरीवाल पर हमले की साजिश है। सिसोदिया ने कहा, ”बीजेपी वाले कहीं न कहीं इस तरह के मौकों का फायदा उठाकर अरविंद केजरीवाल या दिल्‍ली की पूरी कैबिनेट पर हमला करवाना चाहते हैं। ये हत्‍या भी करवा सकते हैं।” वहीं, सोशल मीडिया ने इस घटनाक्रम पर केजरीवाल का मजाक उड़ाया। रविवार शाम तक टि्वटर पर #KejriwalTheatrics ट्रेंड करने लगा।

सोशल मीडिया के निशाने पर केजरीवाल हालांकि, सोशल मीडिया का एक बड़ा धड़ा इसे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर से नाटक करार दे रहा है। स्‍याही फेंकने वाली महिला के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने की बात सामने के बाद सोशल मीडिया की यह प्रतिक्रिया है। यूजर्स ने केजरीवाल पर इतने कटाक्ष किए कि रविवार शाम #KejriwalTheatrics सोशल मीडिया के ट्रेंड में शामिल हो गया।

read also: 

Video: ‘ऑड-ईवन’ के जश्‍न के दौरान महिला ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकी स्‍याही