उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक तीन साल के बच्चे ने सांप के बच्चे को चबा लिया। उस सांप की मौत हो गई लेकिन बच्चा एकदम ठीक रहा। उसे अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों की निगरानी में 24 घंटे रहा, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ्य पाए जाने के बाद डिसचार्ज कर दिया गया।

सांप को चबा गया बच्चा

असल में तीन साल का अक्षय अपने घर के आंगन में खेल रहा था। उसकी दादी ने देखा कि उसके मुंह में सांप का बच्चा है। ये देख वे चीखीं और तुरंत उसके मुंह से उस सांप को निकाला। अब तब दादी ने तो अक्षय का मुंह साफ कर दिया, लेकिन चिंता इस बात की थी कि अगर सांप जहरीला निकला तो बच्चे की सेहत पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में तुरंत अक्षय के माता-पिता को सूचित किया गया और पास के ही अस्पताल में इलाज करवाया गया।

सांप मर गया, बच्चा जिंदा

डॉक्टरों ने कुछ दवाइयां दीं, प्राथमिक जांच की और जब सब सही निकला तो 24 घंटे के अंदर उसे डिसचार्ज कर दिया गया। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर ने कहा कि सांप जहरीला नहीं था, इसी वजह से बच्चा सुरक्षित रहा। अब बच्चा तो सुरक्षित है, लेकिन इस घटना से मां-बाप डर गए हैं, परिवार भी चिंतित है। जिसको भी इस घटना के बारे में पता चल रहा है, वो हैरान है। बड़ी बात ये रही कि घरवाले जिस समय अक्षय को अस्पताल लेकर गए, वो उस सांप को भी साथ ले गए।