बारिश के मौसम में जंगलों या हरियाली वाले क्षेत्रों में सांप निकलना साधारण बात है, लेकिन अब धीरे-धीरे शहरों में भी इनकी दस्तक बढ़ गई है। शनिवार की शाम को जम्मू के नानक नगर में चौंकाने देने वाला मामला सामना आया। एक स्कूटी पर अचानक रास्ते में आगे के हिस्से से करीब डेढ़ फुट लंबा एक सांप निकलकर चालक के हाथ में लिपट गया। इसके बाद चालक काफी डर गया और उसने स्कूटी को रोका और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
स्थानीय लोगों ने स्कूटी से सांप निकालने के लिए करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसे बाद में निकालकर एक डिब्बे में बंद किया गया। जानीपुर के रहने वाले हर्ष ने बताया कि वह किसी काम से शनिवार की शाम को नानक नगर में गए थे। वहां पर उन्होंने अपनी स्कूटी को खड़ा कर दिया और बाद में स्कूटी को लेकर वहां से चले गए। उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही मेरी स्कूटी रास्ते में लिंक रोड क्षेत्र में पहुंची तो मुझे महसूस हुआ कि मेरे हाथ पर कुछ चीज लिपटी हुई है। जब मैंने ध्यान से देखा तो देखने के बाद में मेरे होश उड़ गए।
युवक ने स्कूटी रोकी
हर्ष ने बताया कि मैं जोर-जोर से चिल्ला रहा था और किसी तरह से स्कूटी को रोका और मेरे पीछे बैठा युवक भी नीचे उतर गया। इतने में सांप स्कूटी के अगले हिस्से में जाकर छिप गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद में स्थानीय लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सांप को स्कूटी से बाहर निकालने के लिए किसी के पास में पेचकस दिखा तो कोई डंडा लेकर पहुंच गया। धीरे-धीरे स्कूटी के अगले हिस्से को खोला गया। हालांकि, सांप उसके नीचे चलता गया।
कोबरा को चढ़ा स्प्लेंडर का शौक, मौका देख खड़ी पर किया कब्जा; मची अफरातफरी
सांप को डिब्बे में किया बंद
जब अगला हिस्सा पूरी तरह से खुल गया तो अचानक सांप जमीन की तरफ तेजी से भागने लगा। सांप को पकड़ने के लिए लोगों ने पहले से एक डिब्बा रखा हुआ था। इसमें फिर उसे डाल दिया गया। जब सांप पकड़ लिया गया तो दोनों युवकों की सांस में सांस आई। यह पूरा का पूरा घटनाक्रम लगभग एक घंटे तक चलता रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा ही रही। बता दें कि बारिश के मौसम में हर साल दर्जनों सर्पदंश के मामले सामने आते हैं। खासतौर पर गांवों के इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। सर्पदंश से कई लोगों की जान भी चली जाती है।