गुजरात के महीसागर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांप ने एक शख्स को डंस लिया बदले में उस शख्स ने भी सांप को काट लिया जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। गुजरात के वडोदरा से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव की यह घटना है। इस घटना को सुनकर हरकोई दंग रह गया।

दरअसल, अजनवा गांव के सरपंच कानू बारिया के मुताबिक एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था। इस दौरान एक सांप बाहर निकलकर बाहर आया। वहां मौजूद लोग सांप देखते ही भाग खड़े हुए लेकिन 60 वर्षीय पर्वत गाला बारिया यह दावा करते हुए वहीं खड़ा रहा कि उसने कई बार सांप पकड़े हैं।

सांप के बाहर निकलते ही बारिया ने सांप को पकड़ा और सांप ने उसके मुंह और हाथ पर डंस लिया, गुस्से में आकर बारिया ने भी सांप को काट लिया और सांप की मौत हो गई। इसके बाद गांव के अस्पताल में ही उस शख्स को इलाज के लिए ले जाया गया, उसकी हालत खराब होने पर उसे गोधरा रेफर कर दिया गया लेकिन शरीर में सांप का जहर फैल जाने के कारण उस शख्स की भी मौत हो गई।