Singheshwar Assembly Election Result 2025: सिंहेश्वर सीट राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जाती है। मुस्लिम और यादव वोटर्स यहां निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इस सीट पर राजपूत, ब्राह्मण, कोरी और पासवान समुदाय के वोटर्स भी सक्रिय संख्या में माने जाते हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। जनता दल के रमेश ऋषि आगे चल रहे हैं।

Bihar Assembly Election Results LIVE

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे

संख्यापार्टीप्रत्याशीवोट
1आरजेडीचंद्रहास चौपाल86,181
2जेडीयूऋषिदेव80,608

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे

सिंहेश्वर सीट को जेडीयू का गढ़ माना जाता रहा है। 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने लगातार जीत दर्ज की थी। लेकिन 2020 के चुनाव में बाज़ी पलटी और राजद के उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल ने जीत हासिल की।

संख्यापार्टीप्रत्याशीवोट
1जेडीयूऋषिदेव83,073
2HAMमंजू देवी32,873

2010 विधानसभा चुनाव के नतीजे

संख्यापार्टीप्रत्याशीवोट
1जेडीयूऋषिदेव 58,000+
2आरजेडीविजय कुमार सिंह50000+

आप अगर इतिहास देखें तो 1977 में सिंहेश्वर सीट से दीनबन्धु प्रसाद यादव ने जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1980 में जय कुमार सिंह ने जनता पार्टी का समर्थन हासिल किया। फिर 1985 के चुनाव में रामेंद्र कुमार ने लोकदल के प्रत्याशी के रूप में इस सीट को अपने नाम किया।