मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में चल रहे सिंहस्‍थ कुंभ मेले में बिजली गिरने, आंधी, और तेज बारिश से सैकड़ों अस्थाई तम्बू गिर गये और मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इससे सात लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये। जिलाधिकारी कवींद्र कियावत ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘मेला क्षेत्र में छह लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गये।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें छह लोगों की मौत की सूचना अस्पताल से मिली है।

एसपी मनोहर वर्मा ने बताया, ‘‘उज्जैन के उंडासा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई।’’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि तेज हवाओं से मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के करीब 30 प्रतिशत अस्थाई तम्बू उखड़ गये हैं। इन्हें फिर से लगाने में करीब एक सप्ताह का वक्त लगेगा।एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक तेज आंधी से मेला क्षेत्र में लगे कई पंडालों और शिविरों के भव्य प्रवेश द्वार भी गिर गये। उज्जैन में यह प्राकृतिक हादसा यहां चल रहे सिंहस्थ कुम्भ मेले के नौ मई को होने वाले दूसरे शाही स्नान से तीन दिन पहले हुआ है।

इस बीच, मेला क्षेत्र में उखड़े तम्बुओं से लोगों को निकालने और मलबा हटाने का राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है, जबकि बारिश की वजह से मेला क्षेत्र में भारी कीचड़ से राहत कार्यो के संचालन में परेशानी हो रही है। आंधी और तेज हवाओं के कारण एहतियात के तौर पर पूरे मेला क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है।