राज्य में सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उम्मीदवार डी. आर. थापा ने अपर बुर्तुक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेश खनल शर्मा को पराजित कर दिया। थापा को 8000 से अधिक वोट हासिल हुए हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को हुए मतदान में थापा को कुल 8,406 वोट हासिल हुए थे, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी शर्मा को मात्र 374 वोट मिले। चुनाव में कुल 9,427 वोट पड़े थे। कांग्रेस उम्मीदवार सुमित्रा राय को सिर्फ 98 मत मिले। उल्लेखनीय है कि पांच स्वतंत्र उम्मीदवारों को कुल 449 मत मिले हैं। इस सीट से मौजूदा विधायक प्रेम सिंह तमांग को अयोग्यता ठहराए जाने के बाद यहां उपचुनाव कराने पड़े हैं। तमांग जब 1996-97 में राज्य के पशुपालन मंत्री थे, तब उनपर धन के गबन का आरोप लगा था। एसडीएफ के पूर्व नेता तमांग सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक हैं। उनकी पार्टी 32 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल है।
सिक्किम उपचुनाव: बुर्तुक में हारी भाजपा, एसडीएफ उम्मीदवार की एकतरफा जीत
12 अप्रैल को हुए मतदान में एसडीएफ उम्मीदवार को कुल 8,406 वोट हासिल हुए थे, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी शर्मा को मात्र 374 वोट मिले।
Written by आईएएनएस
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 15-04-2017 at 14:56 IST