MP News: मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता और शिवराज सिंह चौहान सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव का एक बयान इस समय सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस बयान ने उन्हें मीडिया की सुर्खियों में ला दिया है। दरअसल मंत्री जी सागर में किसानों की एक जनसभा कर रहे थे। इसी दौरान किसानों को संबोधति करते हुए उन्होंने कह दिया कि भगवान ने भाग्य प्रबल बनाया है तो मुख्यमंत्री तो बहुत छोटी चीज है। अब उनका ये बयान वायरल हो रहा है।

मंत्री जी ने सागर में किसानों को संबोधित करते हुए आखिर अपने दिल की बात कह दी। मंत्री जी के मुताबिक उन्हें जब जो भी बनना होगा वो बन जाएंगे। इस दौरान उनके समर्थकों ने ‘गोपाल भार्गव जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। गोपाल भार्गव ने कहा, हमें किसी बात के प्रति ज्यादा आसक्त नहीं होना चाहिए। जो होना होता है वो सब अपने आप हो जाता है।

मुझसे जूनियर कितने नेता आए और आगे निकल गए

उन्होंने कहा अभी मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जी हैं और कई राजनेता हैं जो मुझसे बाद में आए हैं राजनीति में आए हैं। इस वजह से आपको इस बात पर विश्वास होना चाहिए कि आपकी आत्मा की आवाज ने कहा है तो वो इच्छा भी पूरी ही होगी, बनना होगा तो बन ही जाएंगे। गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के रगौली गांव में आयोजित कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं। उनके इस वीडियो को सुनकर सोशल मीडिया के यूजर्स कह रहे हैं कि लगता है मध्य प्रदेश में एक और सीएम कैंडिडेट तैयार हो गया है।

गोपाल दास भार्गव रहली विधानसभा से 8 बार पहुंचे विधानसभा

शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के मिनिस्टर का ये बयान बीजेपी में उनकी अहमियत और प्रभाव के बारे में इशारा करता है। गोपाल दास भार्गव ने शिवराज कैबिनेट के अन्य मंत्रियों पर भी कटाक्ष करते हुए खुद को उनकी रेस से अलग कर लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है। पिछली कांग्रेस की सरकार के दौरान वो नेता प्रतिपक्ष थे जिस दौरान उन्होंने खुद को सीएम का दर्जा मिलने की बात कही। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर सीएम भी बनना होगा तो एक न एक दिन बन ही जाएंगे। गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली से लगातार 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं। नौवीं बार भी वो बीजेपी के टिकट पर ही मैदान में उतरेंगे।