Buldozer Action in Gwalior: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर फिर चला है, इस बार बुलडोजर का टारगेट ग्वालियर बस स्टैंड की दुकानें रही हैं। ग्वालियर प्रशासन ने यहां की दुकानों को जमींदोंज कर दिया है। शिवराज सरकार की इस कार्रवाई पर दुकानदारों ने नाराजगी जताई है और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बिना किसी नोटिस के हुई है। हालांकि जब इस बारे में प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन दुकानों की लीज खत्म हो चुकी थी।
एक दुकानदार ने बताया, ‘ये लीज निरस्त करके उन्होंने अपनी पर्सनल जमीन बेच दी है नीलामी के माध्यम से जिसके खिलाफ हमने डब्ल्यु ए में अपील की थी जिसमें हमारा यहां पर 26 अगस्त तक का स्टे दिया है डबल बेंच ने हमें आनंद पाठक और सुनीता यादव जी के यहां। पर उसको ये यहां पर कंसीडर नहीं कर रहे हैं। ये रोडवेज की जगह थी और प्राइवेट को बेच दी गई है। हम लोगों को सुबह बुलाया गया और 2:30 बजे के बाद कार्रवाई शुरू कर दी हमें कोई नोटिस भी नहीं दिया था इसके लिए।’
लीज खत्म होने के बाद नोटिस भेजा गया था नहीं खाली किया तो हुआ एक्शन
वहीं जब ग्वालियर प्रशासन से इस मुद्दे पर पूछा गया तो प्रशासन ने कहा कि इन दुकानों की लीज खत्म हो चुकी थी और प्रशासन ने इन्हें कई बार नोटिस भी भेजा था लेकिन जब कई बार नोटिस भेजने के बाद भी दुकानें खाली नहीं की गईं तो प्रशासन को मजबूर होकर इन दुकानों पर बुलडोजर चलाना पड़ा। एसडीएम सीबी प्रसाद ने बताया, ‘9 दुकानों को तोड़ा गया है ये एमपी एडिसी की जमीन थी उन्होंने लीज पर दी थी, लीज उन्होंने कैंसिल कर दिया। सरकार अब इस जमीन का उपयोग दूसरे कामों के लिए करना चाहती है। इस वजह से इनसे दो महीनों छोड़ने के लिए कहा जा रहा था तो अब तोड़ा गया।’
दुकानों पर महज 15 दिन का स्टेः SDM
एसडीएम ने आगे बताया, ‘जिन दुकानों पर स्टे था उसे नहीं तोड़ा गया वो महज 15 दिनों का स्टे था। कुछ लोगों ने विरोध किया जिसमें कुछ दुकानदार थे और कुछ बाहरी लोग भी थे हमने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। विरोध करने वालों की संख्या सटीक तो नहीं पता लेकिन जो लोग यहां विरोध कर रहे थे उन्हें गिरफ्तार किया गया है।’
आम आदमी पार्टी ने किया विरोध
इधर दुकानों पर बुलडोजर चला उधर सियासत में हवा मिल गई और आम आदमी पार्टी ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया और सरकार के साथ ही नवनिर्वाचित मेयर को भी आम आदमी पार्टी के नेता कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नेता रुचि गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘ये आप लोग देख रहे हैं पिछले काफी दिनों से ये वादे किए जा रहे थे कि ग्वालियर शहर की शोभा बढ़ाएंगी शोभा आप ये देख लीजिए कि नगर निगम की शपथ अभी ली ही गई थी कि एक्शन मोड में आ गईं और अब जैसे ही चुनाव शुरू होंगे सब घरों से निकलकर आ जाएंगे।’
दुकानदारों से हुई बर्बरता
आप नेता ने आगे बताया, ‘ये जो बाहर 10-12 दुकानें हैं इन पर स्टे ऑर्डर था 26 अगस्त तक का था। जिसके ऑर्डर दुकानदारों के पास हैं। जब मैंने पूछा तो उनके साथ बर्बरता की गई, उन्हें मारा पीटा और अपमानित भी किया गया। मैंने उनसे हाथ जोड़कर दो दिन की मोहलत मांगी थी लेकिन देख लीजिए गरीबों के आशियाने कैसे तोड़े जा रहे हैं।’