मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रिश्तेदार होने का दावा कर रहे एक व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मियों को हड़काने का मामला सामने आया है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित रिश्तेदार राजेंद्र सिंह चौहान ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते पाए गए। जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे सवाल किए तो वह भड़क गए। टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार, खुद को सीएम शिवराज सिंह चौहान का रिश्तेदार बताते हुए राजेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिसकर्मियों से कहा कि “एसपी को बता देना, जेल भिजवा देना मुझे। मेरा साला है मुख्यमंत्री, तुम क्या समझते हो।” इस पर पुलिसकर्मी ने पूछा कि कौन है आपका साला? तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, उनके साले हैं। राजेन्द्र सिंह चौहान के साथ 2 महिलाएं भी थीं, जो कह रहीं थी कि वह मुख्यमंत्री से मिलने ही जा रहे हैं और मोबाइल देते हुए बोलीं कि मुख्यमंत्री से बात तो करो! इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

वहीं घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे। जब राजेंद्र सिंह चौहान ने ट्रैफिक रुल्स का उल्लंघन किया तो उन्होंने वाहन के कागजात दिखाने से भी इंकार कर दिया और मुख्यमंत्री का रौब दिखाने लगे। फिलहाल जांच के बाद ई-चलान खुद को मुख्यमंत्री का कथित रिश्तेदार बताने वाले राजेन्द्र चौहान के पास भेज दिया गया है। वहीं इस घटना के संबंध में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने साफ कहा कि “प्रदेश में उनकी करोड़ों बहनें हैं और वह कई लोगों के साले हैं। इस मामले में कानून अपना काम करेगा।”

सत्ता में शामिल लोगों के रिश्तेदारों द्वारा कानून तोड़ने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं मीडिया की सुर्खियां बन चुकी हैं। साल 2015 में झांसी रेलवे स्टेशन पर भी एक ऐसी घटना घटी थी, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव का साला बताते हुए स्टेशन के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर रिवाल्वर तान दी थी। दरअसल अमुक व्यक्ति स्टेशन के विशिष्ट अतिथि गृह में रुककर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस पर स्टेशन मास्टर ने उसे पूछताछ की तो युवक भड़क गया और डिप्टी स्टेशन मास्टर पर रिवाल्वर तान दी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी थी कि आरोपी अखिलेश यादव का साला था या नहीं।