शिवराज सिंह चौहान आज (सोमवार) झारखंड के बहरागोड़ा में थे। यहां उनकी कार बारिश के बीच कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार  कीचड़ भरे गड्ढे में फंसने की वजह से टेढ़ी हो गई है और शिवराज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी उसे घेरे हुए हैं। इसी बीच एक जवान छाता लेकर आता है, तब शिवराज सिंह चौहान अपनी कार से बाहर निकले। शिवराज सिंह चौहान बहरागोड़ा में एक रैली को संबोधित करने आए थे।

शाम को न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा जानकारी दी गई कि यह घटना सोमवार को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में तब हुई, जब शिवराज सिंह चौहान ‘परिवर्तन’ रैली को संबोधित करने के बाद हेलीपैड लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के बीच चालक पानी से भरी सड़क पर गड्ढों का अंदाजा नहीं लगा सका, जिससे कार फंस गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि  कार फंसने के बाद शिवराज छाता लेकर बाहर आए और स्थानीय लोगों से बात की।

बहरागोड़ा में क्या बोले शिवराज सिंह चौहान? – शिवराज सिंह ने बारिश के बीच बहरागोड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है, घनघोर बारिश हो रही है लेकिन आप फिर भी परिवर्तन के लिए डटे हुए हैं। ये माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और झारखंड में परिवर्तन आएगा।

‘यहां माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं’

उन्होंने इसी कार्यक्रम में कहा कि झारखंड की बहनें अलग-अलग पोटली में मिट्टी लेकर आई हैं और कह रही हैं कि यहां माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से वचन देता हूं कि झारखंड में माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा हम करेंगे।”

‘तीसरी बार हारे चुनाव तो देश की छवि खराब करने की कर रहे कोशिश…’, शिवराज का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “सोरेन सरकार झारखंड में घुसपैठ करा रही है। घुसपैठिये रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं, हमारी रोटी खतरे में है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि झारखंड की माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करेगी।”

झारखंड में सत्ता में आने पर सरकारी क्षेत्र में 2.87 लाख से अधिक रिक्त पद भरेगी BJP

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में अगर बीजेपी अगली सरकार बनाती है तो राज्य में सरकारी क्षेत्र में खाली पड़े 2.87 लाख से अधिक पदों को भरा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार अपने शासनकाल में नौकरियां देने में विफल रही है।

झारखंड के बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा,  “सरकारी क्षेत्र में 2.87 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। मैं वादा करता हूं कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो हमारी सरकार पहली ही कैबिनेट मीटिंग में सभी खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी देगी।”