MP Politics: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत चांदी की रामशिलाएं लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उनके साथ थे।
उनका यह वीडियो सामने आने के बाद लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी इस यात्रा के लिए उन्हें ढोंगी बता दिया है।
गौतम राजा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह करेंगे देश का विकास ढोंगी कहीं के।” वहीं, देवेंद्र सिंह नाम के एक और यूजर ने कहा, “मध्यप्रदेश पाखंडवाद में नंबर वन है।”
बता दें कि मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इसे लेकर राज्य की सियासत में काफी उठा-पटक चल रही है। इस बीच शिवराज के मंत्री की इस अयोध्या यात्रा को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। इसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बीजेपी अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी मुखर रही है और अब एमपी में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को भुनाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर सकती है।
वहीं, कांग्रेस उम्मीदवारी के लिए जमीनी सर्वे करवा रही है और बीजेपी भी अपने नेताओं का फीडबैक ले रही है क्योंकि दोनों ही पार्टियां कोई भी चूक नहीं करना चाहती हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों को बहुमत नहीं मिला था। इन चुनावों में 230 सीटों वाली विधानसभा में से कांग्रेस 114 और बीजेपी ने 109 सीटें जीती थीं। इसके बाद कांग्रेस ने निर्दलीय और सपा-बसपा के समर्थन से सरकार बना ली थी, जो कुछ विधायकों की बगावत के बाद 2020 में गिर गई। इसके साथ ही बीजेपी एक बार फिर डेढ़ साल के लिए राज्य की सत्ता में आ गई और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने।
राज्य में भले ही बीजेपी की सरकार है, लेकिन पार्टी 2018 के नतीजों को भूल नहीं सकती है क्योंकि इन चुनावों में पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ी थी। हालांकि, अब बीजेपी के पास कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं, जिनकी राज्य की राजनीति में अच्छी पकड़ है। इसके अलावा, 2 दर्जन से ज्यादा तत्कालीन विधायक भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।