जिला जेल में शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने अतीक अहमद को दूसरी जेल में शिफ्ट करने संबंधी रिपोर्ट मिलने पर प्रमुख सचिव कारागार को पत्र लिखा है। बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था और माहौल को देखते हुए शासन को पत्र भेजा गया है जिसमें अतीक को किसी और जेल में शिफ्ट किए जाने अनुरोध किया गया है। दरअसल जेल अधीक्षक ने स्टाफ की कमी और थाना काफी दूर होने समेत कई दिक्कतों का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था।

इसके बाद उन्होंने अतीक को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की रिपोर्ट शासन के आला अधिकारियों को भेजी है। गौरतलब है कि अतीक को उत्तर प्रदेश के देवरिया से मंगलवार को बरेली जिला जेल में लाए जाने के बाद से यहां जेल अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है । जेल अधिकारियों ने कोशिश शुरू कर दी है कि अतीक को बरेली के स्थान पर किसी और जेल में शिफ्ट कर दिया जाए।

गौरतलब है कि हाल ही में बाहुबली पूर्व सांसद और नेता अतीक अहमद को बरेली जेल में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान अतीक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उस पर जो भी आरोप लगे हैं वो सभी पूरे के पूरे गलते हैं। यहां तक कि उस पर जो एफआईआर हुई है वो भी निराधार है। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। व्यापारी के कई अधिकारियों के साथ संबंध हैं इसलिए उसकी मदद की जा रही है। इसके साथ ही अतीक ने ये भी कहा कि वो 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगे हालांकि किस पार्टी के टिकट से वो मैदान में उतरेंगे इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधी।

2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ ही अतीक ने कहा कि जिस व्यापारी ने एफआईआर लिखवाई है उसकी मदद कई आला अधिकारी कर रहे हैं। वहीं व्यापारी से बातचीत के सवाल पर अतीक ने कहा कि व्यापारी से उनका लेनदेन था इसलिए उससे बात होती थी।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बिल्डर मोहित अग्रवाल का अतीक के गुर्गों ने 26 दिसंबर को अपहरण करवाया और देवरिया जेल में लेकर आए। इसके बाद अतीक और उसके गुर्गों ने जमकर मोहित की पिटाई की। इसके साथ ही उसकी दो कंपनियों को अपने गुर्गों के भी नाम करवा दिया। मामले ने तूल तब पकड़ा जब मोहित ने लखनऊ में आला अधिकारियों से इस बारे में बात की। इस मामले में लखनऊ से देवरिया तक पुलिस हरकत में आ गई जिसके बाद देर रात देवरिया जेल में छापेमारी की गई। गौरतलब है कि उस वक्त के सीसीटीवी फुटेज भी गायब मिले हैं।

भाषा के इनपुट के साथ।